इस बाजार में तेज रफ्तार बाइक कार से टकराई, एक छात्र की मौत दूसरा गंभीर

0
237
devbhoomi

टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाई

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में सड़क हादसों में लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कहीं कुदरत का कहर है तो कहीं रफ्तार और गलत ड्राइविंग के कारण हादसे लगातार हो रहे हैं। एक ऐसा ही दुःखद हादसा आज सेलाकुई बाजार में देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार बाइक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते-देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। टक्कर के बाद लगी भीषण आग में दोनों वाहन जल गए। बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाया गया। इस हादसे में बाइक सवार दो छात्रों में एक की मौत हो गई जबकि एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। युवक को सिनर्जी अस्पताल में एडमिट किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेलाकुई बाजार के पास सहसपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने एक कार को जबर्दस्त टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। बाइक सवार दोनों युवक मौके पर ही गिर गए। किसी तरह छत्‍तीसगढ़ निवासी दोनों छात्रों को निजी वाहन से सुभारती अस्‍पताल ले जाया गया, जिसमें से संजय श्रीवास्तव पुत्र शेखर श्रीवास्तव निवासी कोंडा छत्तीसगढ़ को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, रेफर के बाद प्रियांशु जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल निवासी वैकुंड पुर छत्तीसगढ़ का इलाज सिनर्जी में चल रहा है। प्रियांशु की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दोनों डीबीएस कालेज सेलाकुई में बीबीए सेकेंड एयर के स्टूडेंट्स थे। दूसरी ओर टक्कर के बाद लगी भीषण आग में दोनों वाहन जल गए। किसी तरह फायर ब्रिगेड ने दोनों वाहनों में लगी आग को बुझाया।