/ Jan 09, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

भोपाल में अनोखी बटुक क्रिकेट प्रतियोगिता, विजेता टीम करेगी महाकुंभ में स्नान

BHOPAL BHATUK CRICKET TOURNAMENT: भोपाल में आयोजित हो रही अनोखी बटुक क्रिकेट प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी सामान्य क्रिकेट जर्सी की बजाय कुर्ता और धोती पहनकर खेल रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी पेशेवर क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि ये सभी कर्मकांडी ब्राह्मण हैं। इस टूर्नामेंट की एक और खासियत यह है कि मैच की कमेंट्री संस्कृत में की जा रही है। प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल के अंकुर खेल मैदान में हो रहा है। यहां खिलाड़ियों को धोती और कुर्ते में पिच पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है, जो एक अलग ही नजारा पेश कर रहा है।
BHOPAL BHATUK CRICKET TOURNAMENT
BHOPAL BHATUK CRICKET TOURNAMENT

BHOPAL BHATUK CRICKET TOURNAMENT: विजेता टीम करेगी महाकुंभ में स्नान

बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ की गई थी। इस प्रतियोगिता में भोपाल के अलावा जबलपुर, रायसेन, विदिशा और नरसिंहपुर जिले की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं।  प्रतियोगिता में हर मैच 10 ओवर का होगा। विजेता टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा, विजेता टीम को प्रयागराज महाकुंभ मेले में भी ले जाया जाएगा, जहां सभी खिलाड़ी संगम में स्नान करेंगे। दूसरी तरफ, उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता ने दर्शकों को भी एक नया अनुभव दिया है। लोग इस अनोखे टूर्नामेंट को देखने के लिए मैदान में पहुंच रहे हैं।

ये भी पढिए-

TIRUPATI TEMPLE STAMPEDE
TIRUPATI TEMPLE STAMPEDE

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.