/ Dec 10, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

BHOOT BANGLA: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। अक्षय कुमार की नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग अब शुरू हो गई है। यह फिल्म अगले साल 2026 में 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जैसा कि अक्षय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताया।

BHOOT BANGLA
BHOOT BANGLA

BHOOT BANGLA की शूटिंग शुरू 

अक्षय कुमार ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें वह धोती पहने और हाथ में लालटेन लिए हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर से यह साफ है कि फिल्म में डर और हंसी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, और मैं प्रियदर्शन के साथ सेट पर होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा, 2 अप्रैल 2026 को!”

BHOOT BANGLA
BHOOT BANGLA

ये कलाकार हैं फिल्म में शामिल

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी को लेकर दर्शक पहले ही उत्साहित हैं, क्योंकि दोनों ने पहले ‘भूल भुलैया’ और ‘गरम मसाला’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। ‘भूत बंगला’ में अक्षय के साथ परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी जैसे दिग्गज कलाकार भी होंगे, जो इस फिल्म को और भी दिलचस्प बनाएंगे। अक्षय के साथ ही इस फिल्म में एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी नजर आएंगी, जो उनके साथ ‘बेबी जॉन’ में काम कर चुकी हैं। यह फिल्म केप ऑफ गुड फिल्म्स और बालाजी टेली फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है और प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही है।

ये भी पढिए-

BAAGHI 4
BAAGHI 4

संजू बाबा की हुई बागी 4 में एंट्री, इस दिन होगी रिलीज फिल्म

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.