/ May 08, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BHOOL CHOOK MAAF RELEASE: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब फिल्म इंडस्ट्री पर भी साफ नजर आने लगा है। इसी कारण प्रोड्यूसर दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की थिएटर रिलीज़ को रद्द कर दिया है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर यह फिल्म अब 16 मई 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर सीधे स्ट्रीम होगी। पहले इसे 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाना था। यह बदलाव देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए किया गया है, जिससे दर्शक घर पर सुरक्षित माहौल में फिल्म का आनंद ले सकें।
बता दें कि ‘भूल चूक माफ’ एक टाइम-लूप कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी है, साथ ही संजय मिश्रा, सीमा पाहवा और कुमुद मिश्रा जैसे अनुभवी कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुआ था और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। राजकुमार और वामिका की जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। यह फिल्म, जो करण शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है, वाराणसी की पृष्ठभूमि में एक अनोखी प्रेम कहानी प्रस्तुत करती है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के सहयोग से किया गया है।
इससे पहले भी फिल्म की रिलीज में बदलाव हुआ था, फिल्म में दो नए गाने जोड़े गए थे, जिस वजह से पहले इसकी रिलीज़ डेट 10 अप्रैल से बढ़ाकर 9 मई कर दी गई थी। अब सुरक्षा हालातों को देखते हुए इसे पूरी तरह थिएटर से हटाकर सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया गया है। ‘भूल चूक माफ’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से बिना किसी कट के यू/ए सर्टिफिकेट मिला है, जो इसकी रिलीज के लिए हरी झंडी है।
मेट गाला 2025 में भारतीय सितारों की धूम, शाहरुख खान का किंग साइज़ डेब्यू
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.