भू बैकुंठ धाम में भगवान नर-नारायण जन्मोत्सव समारोह का शानदार आगाज
चमोली (पुष्कर सिंह नेगी) : बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा हर साल परंपरागत रूप से श्री नर-नारायण जयंती का आयोजन किया जाता है और उत्सव यात्रा निकाली जाती है। यह उत्सव दो दिन तक मनाया जाता। आज बदरीनाथ मंदिर से माता मूर्ति मंदिर के लिए भगवान श्री नर नारायण जी की डोली रवाना हुई।
अभिषेक एवं परंपरागत पूजा के बाद बदरीनाथ मंदिर से नायब रावल की अगुवाई में भगवान श्री नर-नारायण की उत्सव डोली यात्रा माता मूर्ति मंदिर पहुंची यहां भगवान नर नारायण माता मूर्ति के सानिध्य में कुछ पल रहे और अभिषेक पूजा और भोग प्रसाद के बाद वापस बदरीनाथ मन्दिर लौट आई।
मान्यता है कि भगवान विष्णु के 24 अवतारों में शामिल नर-नारायण ने सतयुग में अवतार लिया और बद्रिकाश्रम में तपस्या की। बदरीनाथ में उनके अवतरण की खुशी में सदियों से हर वर्ष नर-नारायण जयंती मनाते हैं। जो पौराणिक परम्परा आज भी अनवरत जारी है।