/ Dec 25, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

भीमताल में अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिरी, 25 से अधिक लोग थे बस में सवार

BHIMTAL BUS ACCIDENT: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज एक बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े, और तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

BHIMTAL BUS ACCIDENT
BHIMTAL BUS ACCIDENT

BHIMTAL BUS ACCIDENT: राहत और बचाव कार्य जारी 

घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से रस्सी और कंधों पर उठाकर सड़क तक लाया गया। इसके बाद उन्हें सीएचसी भीमताल भेजा गया। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है और प्रशासनिक अमला पूरी तत्परता से बचाव कार्य में जुटा हुआ है। हादसे के बाद से प्रशासन ने हालात को गंभीरता से लिया है। सुशील तिवारी अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है और 15 एंबुलेंस हल्द्वानी भेजी गई हैं। हालांकि, दुर्घटनास्थल पर खड़ी चढ़ाई और कठिन इलाके के कारण घायल व्यक्तियों को लाने में कुछ समस्याएं आ रही हैं। इसके बावजूद, बड़े स्तर पर बचाव दल का काम लगातार जारी है।

ये भी पढिए-

RISHIKESH SCHOOL BUS ACCIDENT
RISHIKESH SCHOOL BUS ACCIDENT

बागेश्वर से देहरादून आ रही छात्राओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, सभी छात्राएं सुरक्षित

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.