भगवान केदार की पंचमुखी मूर्ति ऊखीमठ से रवाना, उमड़े हजारों भक्त

0
380

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई उत्सव डोली

रुद्रप्रयाग (नरेश भट्ट): भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह मूर्ति की उत्सव डोली यात्रा आज से शुरू हो गयी है। हजारों भक्तों के जयकारों के साथ भगवान केदार की चल विग्रह मूर्ति स्थानीय परंपरानुसार आज सुबह पूजा अर्चना के साथ ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर दिया है।

devbhoomi uttarakhand news devbhoomi uttarakhand news devbhoomi uttarakhand news devbhoomi

6 मई को सुबह 6.25 मिनट पर बाबा केदार के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। विभिन्न पड़ावों से होते हुए डोली केदारधाम पहुंचेगी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह मूर्ति 2 मई सोमवार सुबह 9 बजे पहले पड़ाव गुप्तकाशी को रवाना हो गयी है। गुप्तकाशी में प्रवास के बाद 3 मई को डोली गुप्तकाशी से 8 बजे सुबह फाटा के लिए प्रस्थान करेगी। यहां रात्रि प्रवास के बाद 4 मई को डोली फाटा से सुबह 8 बजे गौरीकुंड स्थित मां गौरामाई मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। यहां भी रात्रि विश्राम के बाद 5 मई को डोली गौरीकुंड से सुबह 6 बजे केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी। केदारनाथ धाम में 6 मई को सुबह 6रू25 मिनट पर भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

devbhoomi uttarakhand news devbhoomi

भगवान केदार की पंचमुखी मूर्ति ऊखीमठ से रवाना, उमड़े हजारों भक्त