/ Sep 23, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BHAGIRATH UDYAN RAJ BHAVAN: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन परिसर में ‘‘भगीरथ उद्यान’’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उद्यान में स्थापित महान राजा भगीरथ की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया। लगभग 10 फीट ऊंची यह प्रतिमा 8 फीट ऊंचे ग्रेनाइट चबूतरे पर स्थापित की गई है। इस प्रतिमा का निर्माण हरिद्वार के प्रख्यात कलाकार शिवम चौरसिया ने फाइबर और रेजिन से किया है। उद्यान में प्रतिमा के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण भी किया गया है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह प्रतिमा केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि एक जीवंत प्रेरणा-स्तंभ है। उन्होंने कहा कि यहाँ नक्षत्र, प्रकृति, मंदिर और पर्वत मिलकर उस दिव्य संकल्प का संदेश देते हैं कि जब ध्येय लोक कल्याण हो, तो देवत्व और प्रकृति दोनों मार्ग प्रशस्त कर देते हैं। राज्यपाल ने इस उद्यान को तैयार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह प्रतिमा राजभवन आने वाले प्रत्येक नागरिक और अतिथियों को कर्तव्यनिष्ठा, लोक कल्याण और भारतीय संस्कृति का संदेश देती रहेगी। (BHAGIRATH UDYAN RAJ BHAVAN)
उद्घाटन से पहले राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राजभवन स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश तथा प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल कुमार किशोर, अपर सचिव रीना जोशी, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, अपर सचिव लोक निर्माण विभाग विनीत कुमार, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंडया, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में सनसनीखेज घटना, यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.