/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बेलगावी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, ट्रेनों की आवाजाही रुकी, जांच जारी

BELAGAVI TRAIN ACCIDENT: कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह करीब 6:30 बजे एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई, जब कोयले से लदी एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा बेलगावी-मिरज रेलखंड पर उगार खुर्द और कुदाची स्टेशनों के बीच हुआ। मालगाड़ी पुणे से हुबली की ओर जा रही थी। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन रेल पटरियों को नुकसान पहुंचा है, जिससे इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त करने में लगभग 8 से 10 घंटे लग सकते हैं।

BELAGAVI TRAIN ACCIDENT
BELAGAVI TRAIN ACCIDENT

BELAGAVI TRAIN ACCIDENT: जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण पश्चिम रेलवे की इमरजेंसी टीम, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। तुरंत राहत और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। तकनीकी विशेषज्ञ डिब्बों को दोबारा पटरी पर लाने और ट्रैक की मरम्मत में जुटे हैं। अधिकारियों ने कहा कि हादसे की वजह संभवतः ट्रैक में तकनीकी खराबी या ट्रेन की गति में गलती हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की गई है जो पूरे मामले की जांच करेगी।

BELAGAVI TRAIN ACCIDENT
BELAGAVI TRAIN ACCIDENT

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन सामान्य गति से चल रही थी, लेकिन अचानक एक जोरदार आवाज आई और उसके बाद डिब्बे पटरी से उतर गए। आसपास के गांवों के लोगों ने फौरन रेलवे को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य तेजी से शुरू हो सका। हादसे की वजह से इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ को नजदीकी स्टेशनों पर रोका गया है।

ये भी पढिए-

GUJARAT DRUG SEIZURE
GUJARAT DRUG SEIZURE

अरब सागर से 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद, गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड की बड़ी कार्रवाई

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.