/ Sep 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BEERBICEPS: रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों यूट्यूब चैनल, जिनमें उनका पर्सनल चैनल और लोकप्रिय चैनल ‘बीयरबाइसेप्स’ शामिल है, हाल ही में हैक कर लिए गए हैं। हैकर्स ने चैनलों पर मौजूद सभी वीडियो, इंटरव्यू और पॉडकास्ट को डिलीट कर दिया है और चैनलों के नाम बदल दिए हैं। अब इन चैनलों का नाम टेस्ला से संबंधित कर दिया गया है।
यह घटना 25 सितंबर की रात को हुई, जब हैकर्स ने रणवीर के चैनलों को अपने नियंत्रण में ले लिया। उन्होंने चैनलों पर एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के पुराने कार्यक्रमों की स्ट्रीमिंग शुरू कर दी। रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी टीम इस साइबर हमले से हैरान हैं और यूट्यूब के साथ संपर्क में हैं ताकि जल्द से जल्द उनके चैनल्स को बहाल किया जा सके।
Mira Murati ने OpenAI के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर का पद क्यों छोड़ा?
रणवीर अल्लाहबादिया ने 22 साल की उम्र में यूट्यूब पर कंटेंट बनाना शुरू किया था, आज सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। उनके चैनलों पर फिटनेस, सेल्फ-इंप्रूवमेंट और मोटिवेशन जैसे विषयों पर पॉडकास्ट और इंटरव्यू होते थे। दिसंबर 2023 तक उनके दोनों चैनलों पर कुल 13.52 मिलियन सब्सक्राइबर थे।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.