/ Jan 06, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

खिलाड़ी पूरे नहीं हुए तो कोच को कर लिया टीम में शामिल, BBL की हैरान कर देने वाली घटना

BBL COACH RETURN IN TEAM: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (बीबीएल) में हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। सिडनी थंडर्स टीम को खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझना पड़ा। इस टीम के पास इतने खिलाड़ी नहीं थे कि वह अपने अगले मैच में पूरी टीम को मैदान में उतार सकें। इस स्थिति में सिडनी थंडर्स ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया था और न ही किसी ने सोचा था। टीम के मैनेजमेंट ने अपने सहायक कोच डैनियल क्रिश्चियन को टीम में शामिल करने का फैसला किया।

BBL COACH RETURN IN TEAM
BBL COACH RETURN IN TEAM

BBL COACH RETURN IN TEAM: सिडनी थंडर्स काफी मुश्किलों में 

इस घटना से पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई और हर कोई यही सोचने लगा कि क्या यह सही फैसला है? दरअसल, सिडनी थंडर्स को इस समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। टीम के तीन खिलाड़ी गंभीर चोटों के कारण बाहर हो गए थे और एक अन्य खिलाड़ी सैम कॉन्स्टस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ थे। ऐसे में जब टीम को जरूरत पड़ी, तो कोच डैनियल क्रिश्चियन ने मैदान में उतरने का फैसला किया।

BBL COACH RETURN IN TEAM
BBL COACH RETURN IN TEAM

बीबीएल में आखिरी मैच दो साल पहले खेला था

बीबीएल के एक स्टार खिलाड़ी रह चुके डैनियल क्रिश्चियन इस सीजन में सिडनी थंडर्स के सहायक कोच के रूप में काम कर रहे थे। क्रिश्चियन ने बीबीएल में आखिरी मैच दो साल पहले खेला था। उस मैच में उन्होंने सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए सेमीफाइनल में भाग लिया था। इसके बाद, उन्होंने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन सहायक कोच के रूप में सिडनी थंडर्स के साथ जुड़े रहे। डैनियल क्रिश्चियन ने 41 साल की उम्र में रिटायरमेंट से बाहर आने का फैसला किया है।

BBL COACH RETURN IN TEAM
BBL COACH RETURN IN TEAM

आईपीएल में 49 मैच खेल चुके हैं

डैनियल क्रिश्चियन 40 की उम्र में बीबीएल खेलने वाले खिलाड़ियों के विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में शेन वार्न, ब्रैड हॉज, पीटर सिडल और फवाद अहमद जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में 409 टी20 मैचों में 137.73 के स्ट्राइक रेट और 22.66 के औसत से 5825 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 280 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2011 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जबकि साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था। डैन क्रिश्चियन ने आईपीएल में 49 मैच खेले हैं।

ये भी पढिए-

IND VS AUS SYDNEY TEST
IND VS AUS SYDNEY TEST

रोहित शर्मा बोले- “मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया, सिर्फ खुद को ड्रॉप किया”, बुमराह चोट के बाद स्कैन के लिए गए

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.