बरातियों ने घरातियों के साथ पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक सिपाही का फोड़ा सिर

0
297
बरातियों ने घरातियों के साथ पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक सिपाही का फोड़ा सिर

बरातियों ने घरातियों के साथ पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक सिपाही का फोड़ा सिर

लखनऊ, ब्यूरो। शुक्रवार देर रात नशे में धुत बरातियों घरातियों के साथ ही विवाद सुलझाने आए पुलिसवालों को भी दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीट दिया। इस दौरान शरात के नशे में धुत बरातियों ने एक सिपाही का भी सिर फोड़ दिया जिसे गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित सिपाही हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी और मारपीट करने वाले बारातियों को चिन्हित कर रही है।

विवाद के बाद मारपीट में घायल सोनू कुमार, जयनाथ राम, राधेश्याम, रमाशंकर, भोला राम और सिपाही अर्णव को पीएचसी चिलकहर में भर्ती करवाया गया। सिपाही अर्णव को जिला चिकित्सालय फिर वहां से वाराणसी भेज दिया गया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी सम्पन्न करवाई गई। पुलिस ने छह बवालियों को हिरासत में लिया है। बवाल को लेकर पूरी रात भगदड़ मची रही। सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बरातियों ने घरातियों के साथ पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक सिपाही का फोड़ा सिर

बता दें कि शुक्रवार देर रात पियरहीं गांव में आई बारात में देर रात को जमकर हंगामा हो गया। शराब के नशे में बराती घरातियों से ही भिड़ गए। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने लगे। विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर भी बरातियों ने जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान एक सिपाही समेत दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। सिपाही को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कल रात भोला राम के घर सिकंदरपुर के हुसेनपुर निवासी जयनाथ राम के निवास से बरात आई। पहले सबकुछ ठीक-ठाक था और लोग रस्में अदायगी में लगे थे। रात 11 बजे नशे में कुछ बराती खाने को लेकर तकरार करने लगे। विवाद बढ़ने पर मारपीट होने लगी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान बीच-बचाव में ताखा चैकी के सिपाही अर्णव का सिर फट गया। इसके बाद मौके पर भारी फोर्स पहुंची तो विवाद पर लगाम लगा।