बैंको में क्यों और कब तक लटके रहेंगे ताले, बैंक कर्मियों ने अब ये धमकी भी दे डाली

0
167

पिथौरागढ़: राष्ट्रीय कृत बैंको के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर बैंकों मे ताले लगाकर सड़क पर उतर आए हैं। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है। वहीं  बैंक कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आगे भी हड़ताल की जाएगी। हरीश चंद्र पुनेठा भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय सचिव ने बताया कि बैंकों की नौ यूनियन के आह्वाहन पर दो दिवसीय हड़ताल पर सभी बैंक कर्मचारी बैठे हैं। बता दें कि भारत सरकार निजीकरण का बिल लाने वाली है उससे आम जनता को काफी कठिनाई होगी, हम देश हित जनहित मे हड़ताल पर गए है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews