/ Dec 19, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, दफ्तरों में लगाई गई आग, मॉब लिंचिंग के बाद हालात हुए बेकाबू

BANGLADESH VIOLENCE:  बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा और अराजकता की आग में जल उठा है। राजधानी ढाका में गुरुवार देर रात भारी बवाल देखने को मिला, जहां उग्र भीड़ ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं। यह सारा हंगामा इंकलाब मंच के प्रवक्ता और शेख हसीना विरोधी आंदोलन के प्रमुख चेहरे शरीफ उस्मान हादी की मौत की खबर के बाद शुरू हुआ। हादी की मौत से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव मचाया और कई प्रमुख इमारतों व वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भीड़ धार्मिक नारे लगाती हुई दिखाई दे रही है।

BANGLADESH VIOLENCE
BANGLADESH VIOLENCE

BANGLADESH VIOLENCE: अखबार के दफ्तरों में लगाई गई आग

भीड़ ने ‘द डेली स्टार’ और बंगाली दैनिक ‘प्रोथोम आलो’ के दफ्तरों पर रात करीब 12 बजे जमकर तोड़फोड़ की और फिर वहां आग लगा दी। ‘द डेली स्टार’ की रिपोर्टर जायमा इस्लाम ने अंदर से संदेश भेजा कि उनका दम घुट रहा है। करीब चार घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 30 पत्रकारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। भालुका क्षेत्र में एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक के शव को नग्न अवस्था में एक पेड़ से लटका कर आग लगा दी। पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है।

BANGLADESH VIOLENCE
BANGLADESH VIOLENCE

BANGLADESH VIOLENCE: उस्मान हादी की मौत से भड़का गुस्सा

इस हिंसा की मुख्य वजह छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत बनी। हादी, जो जुलाई 2024 में शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे, उन्हें 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मारी गई थी। इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया था, जहां 6 दिन बाद उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर फैलते ही समर्थक सड़कों पर उतर आए। भीड़ ने पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास में तोड़फोड़ की और अवामी लीग के दफ्तर को भी जला दिया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND COLD WEATHER
UTTARAKHAND COLD WEATHER

उत्तराखंड में कोहरे का ‘येलो अलर्ट’, ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी असर; कल से पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.