जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा के खिलाफ उतरा विहिप व बजरंग दल, सड़क पर पढ़ी हनुमान चालीसा

0
318
जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा के खिलाफ उतरा विहिप व बजरंग दल, सड़क पर पढ़ी हनुमान चालीसा

जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा के खिलाफ उतरा विहिप व बजरंग दल, सड़क पर पढ़ी हनुमान चालीसा

कानपुर/वाराणसी , ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देशभर में मुस्लिमों की ओर से जुम्मे की नमाज के बाद की गई हिंसक घटनाओं के विरोध में अब विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल भी मैदान में उतर आए हैं। आज गुरुवार को कानपुर कई इलाकों में जहां बजरंग दल तो वहीं, वाराणसी में विहिप के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिमों की ओर से की गई हिंसा और पत्थरबाजी का विरोध किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने तमाम विवादित नारे भी लगाए। साथ ही नुपुर शर्मा के बयान को सही बताने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।

बता दें कि आज गुरुवार को कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुदेव चौराहा, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहा पर जमकर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने काफी देर तक नारेबाजी की। कुछ स्थानों पर आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की भी बात सामने आई है। सभी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही जुमे की नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

वहीं दूसरी ओर वाराणसी में भी गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट पर प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा और शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्द बने रहने की कामना की। साथ ही सरकार से कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल काशी प्रांत के सह संयोजक कृपा शंकर तिवारी संजीव ने कहा हिंसा के आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई हो।