/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BADRINATH YATRA को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों में अब तेजी आ गई है। मंगलवार को सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं बदरीनाथ यात्रा के नोडल अधिकारी आर. राजेश कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उन्होंने कमेड़ा से बद्रीनाथ तक के मार्ग का निरीक्षण किया है, जिसमें सड़क, बिजली, पानी सहित तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल हैं। उन्होंने सभी विभागों को 25 अप्रैल तक पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सचिव ने नंदप्रयाग, कमेड़ा और पागलनाला क्षेत्रों में आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर प्रोटेक्शन वर्क और डामरीकरण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नंदप्रयाग के पार्थाडीप क्षेत्र में पुरानी गैबियन वॉल की मरम्मत का काम भी समय से पूरा करने के लिए कहा। जोेगीधारा में सड़क किनारे मौजूद बड़े पत्थरों को एक सप्ताह के भीतर हटाने और हाथी पहाड़ के पास सड़क के किनारे गैबियन वॉल का निर्माण जून तक पूरा करने के आदेश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है और मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव खुद इस यात्रा की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण के लिए एक प्रभावी डिस्पोजल प्लान तैयार करें। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि मेडिकल रिलीव पोस्ट के स्थानों की पहचान कर वहां जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं। बद्रीनाथ में पेयजल आपूर्ति को लेकर जल संस्थान को दीर्घकालिक योजना तैयार करने को कहा गया ताकि भविष्य में पानी की समस्या न हो।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद सीमांत क्षेत्र में कमेड़ा से नंदप्रयाग तक तेजी से कार्य चल रहे हैं। नंदप्रयाग में ऊपर की ओर रैंप विकसित किए गए हैं, जिससे सड़क पर मलबा सीधे नहीं आएगा। बद्रीनाथ में बिजली और पानी की व्यवस्थाएं भी सुचारू कर दी गई हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विवेकानंद हॉस्पिटल पीपलकोटी और बद्रीनाथ में सहयोग कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यात्रा से संबंधित सभी कार्य 25 अप्रैल तक पूरी तरह से पूरे कर लिए जाएंगे। बैठक में निदेशक स्वास्थ्य शिखा जंगपांगी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
भारतीय नौसेना की बढ़ने वाली है ताकत, फ्रांस से खरीदे जायेंगे 26 राफेल मरीन फाइटर जेट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.