/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बदरी-केदार की विशेष पूजा और आरती की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, ये हैं तय किये गए शुल्क

BADRINATH KEDARNATH ONLINE POOJA: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर आई है। अब बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में होने वाली विशेष पूजा और आरती की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। 10 अप्रैल से श्रद्धालु बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर अपनी पसंद की पूजा के लिए बुकिंग कर सकते हैं। बीकेटीसी के अनुसार  फिलहाल पूजा की बुकिंग 30 जून तक की जा सकेगी। इसमें सुबह और शाम की आरती के साथ-साथ विशेष पूजा और लंबे समय तक चलने वाली पूजाएं शामिल हैं। समिति ने यह भी साफ किया है कि इस साल पूजा के लिए बुकिंग शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

BADRINATH KEDARNATH ONLINE POOJA
BADRINATH KEDARNATH ONLINE POOJA

BADRINATH KEDARNATH ONLINE POOJA: ये पूजायें हो रहीं हैं बुक

बदरीनाथ धाम में होने वाली पूजाओं में अभिषेक, महाभिषेक पूजा, वेद पाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पाठ, चांदी की आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ और शयन आरती शामिल हैं। वहीं केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक, लघु रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा और शाम की आरती कराई जाएगी। बीकेटीसी की वेबसाइट पर सभी पूजाओं के शुल्क की जानकारी भी दी गई है। महाभिषेक पूजा के लिए 4700 रुपये, रुद्राभिषेक के लिए 7200 रुपये, षोडशोपचार पूजा के लिए 5500 रुपये, अष्टोपचार पूजा के लिए 950 रुपये और पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 रुपये शुल्क तय किया गया है।

BADRINATH KEDARNATH ONLINE POOJA
BADRINATH KEDARNATH ONLINE POOJA

इसके अलावा सुबह और शाम की आरती के लिए प्रति व्यक्ति 200 से 500 रुपये का शुल्क रखा गया है। वेद पाठ और गीता पाठ के लिए श्रद्धालुओं को 2500 रुपये देने होंगे। इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। इन दोनों ही धामों में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए आते हैं। इसलिए इस बार मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया को पहले से शुरू कर दिया है, ताकि लोग अपनी यात्रा की पहले से योजना बना सकें और विशेष पूजा का लाभ ले सकें।

ये भी पढिए-

BADRINATH YATRA
BADRINATH YATRA

बदरीनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने कसी कमर, नोडल अधिकारी ने दिए 25 अप्रैल तक पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.