/ Dec 18, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BADRINATH HIGHWAY: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के पास भारी मलबा हटाने का काम आज से शुरू हो गया है। पिछले मानसून में हुए भूस्खलन के कारण 400 मीटर हिस्से में मलबा आ गया था, जिससे हाईवे पर यातायात अस्थायी रूप से वनवे हो गया था। अब, इस मलबे को हटाने का काम 18 दिसंबर से 7 जनवरी 2025 तक चलने वाला है। हाईवे से मलबा हटाने के कारण, बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से लेकर चमोली तक यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए वाहनों को नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण सड़क मार्ग से भेजा जाएगा। इस दौरान, ज्योतिर्मठ और पीपलकोटी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को चमोली बाजार से यात्रा करनी होगी। शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को भी इस मार्ग से यात्रा करनी होगी। इसके अलावा, पुरसाड़ी, बाजपुर और मैठाणा गांवों के ग्रामीणों को अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी, क्योंकि मलबा हटाने के कारण इन गांवों की आवाजाही में मुश्किलें आ रही हैं।
केदारनाथ धाम में धार्मिक भावनाओं को ठेस, जूते पहने व्यक्ति ने भकुंट भैरव मंदिर में की छेड़छाड़
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.