देहरादून ब्यूरो- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ते हुए नजर आ रहा रहे हैं। आज के आंकड़ों पर नजर डाले तो आज संक्रमितों की संख्या सौ पार हुई है। देखा जाये तो उत्तराखंड में लंबे समय बाद संक्रमितों की संख्या सौ पार हुई है। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिले में दर्ज किये गये हैं।
पिछले 24 घंटों में नजर डाले तों उत्तराखंड में 115 नये कोरोना संक्रमित मरीज यहां मिले हैं। इस तरह से उत्तराखंड में अब एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 515 हो गई है। वहीं आज 53 मरीजों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। वहीं गुरूवार की बात करें तो गुरूवार को उत्तराखंड में 99 मामले दर्ज किये गये थे और 2 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। जिलेवार नजर डाले तो सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिलें 79 मामले दर्ज हुए हैं इसके अलावा हरिद्वार जिले में 13, ऊधम सिंह नगर जिले में 11, नैनीताल जिले में 7, उत्तरकाशी जिले में 2 और टिहरी, चमोली और अल्मोड़ा जिले में एक-एक मामले दर्ज किये गये। सरकार ने भी सभी को कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह दी है। साथ ही आज से प्रदेश में 18 प्लस के लिए बूस्टर डोज भी फ्री कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद बूस्टर डोज लगाकर इस योजना की शुरूआत की। अब किसी भी सरकारी और गैर सरकारी हॉस्पिटल में 18 प्लस फ्री में बूस्टर डोज लगा सकते हैं।