Badminton Tournament 2022
हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद एकेडमी में हुई आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग (All India Sub Junior Ranking Badminton Tournament 2022) में बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम को दो स्वर्ण पदक मिले हैं। उत्तराखंड की टीम में अंश नेगी, ध्रुव नेगी, आन्या बिष्ट और सिद्धि रावत, ईशान नेगी शामिल थे।
वहीं अंडर-15 बालिका युगल वर्ग में उत्तराखंड (Badminton Tournament 2022) की सिद्धी रावत और आन्या बिष्ट ने तेलंगाना की तन्वी रेड्डी आंध्र प्रदेश की दुर्गा ईशा कंन्नापू को 22-20, 12-21, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा अंडर 15 के मिश्रित वर्ग में उत्तराखंड की सिद्धी रावत और ईशान नेगी की जोड़ी ने रजत पदक जीता।
All India Sub Junior Ranking Badminton Tournament 2022
वहीं फाइनल में ये जोड़ी असम की जोड़ी शांतिप्रिया और बोर्निल आकाश से 18-21, 16-21 से हार गए। वहीं इस प्रतियोगिता के आधार पर एशियन जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया। शानदार प्रदर्शन के आधार पर आन्या बिष्ट, अंश नेगी, ध्रुव नेगी, सिद्धि रावत, और ईशान नेगी का चयन टीम में हो गया है।
ये सभी 29 नवंबर से चार दिसंबर तक थाईलैंड में होने वाली बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप अंडर 15 और 17 में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढे़ं : T-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर शानदार है भारत का रिकार्ड,लेकिन गाबा में मिली है हार