T-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर शानदार है भारत का रिकार्ड,लेकिन गाबा में मिली है हार

0
191
T-20 WORLD CUP 2022

T-20 World Cup 2022 में भारत छाने को है तैयार, पहला मुक़ाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से मेलबर्न में

T-20 World Cup 2022 में भारतीय टीम सुपर-12 स्टेज में कुल 5 मुक़ाबले खेलने जा रही है। ये सभी 5 मुक़ाबले कुल 4 मैदानों पर खेलने हैं। भारत का पहला मुक़ाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होना है। बाद में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और 2 क्वालिफायर टीमों का भी सामना करेगी।

T-20 World Cup 2022 शुरू हो रहा 16 अक्टूबर से, इस बार ऑस्ट्रेलिया है मेजबान

T-20 WORLD CUP 2022

T-20 World Cup 2022 के मुक़ाबले 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले इस वर्ल्ड कप में 7 मैदानों पर कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान क्वलिफ़ाईंग राउंड के मैच होबार्ट और जिलांग में खेले जाएंगे,वहीं सिडनी,मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन सुपर-12 स्टेज के मैच की मेजबानी करने जा रहे हैं। इसके बाद सेमीफाइनल मैच एडिलेड, ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने हैं। फ़ाइनल मुक़ाबला 13 नवंबर को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड [MCG] में होना तय है।

T-20 World Cup 2022 में भारतीय टीम के रिकार्ड सभी  मैदानों पर एक नजर में

  • 1-सिडनी क्रिकेट ग्राउंड[SCG]-इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 5-T-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 4 मैच में जीत और 1 में हार मिली है। ये सभी मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं।
  • 2-गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन- गाबा में भी भारतीय टीम ने केवल 1 t-20 मैच खेला था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी।हालांकि, गाबा में टीम इंडिया को सुपर-12 में कोई भी मैच नहीं खेलना है।
  • 3-मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड [MCG]-इस मैदान पर भारत ने कुल 4-t-20 इंटरनेशनल मुक़ाबले खेले हैं, जो ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ थे इसमें भारत ने 2 मैच और ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीते थे और 1 मैच ड्रॉ हुआ था।
  • 4-एडिलेड ओवल -इस ग्राउंड पर भारतीय टीम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौता t-20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने 37 रन से जीत हासिल की थी।
  • इसे भी पढ़ें T-20 World Cup 2022:जीतने वाली टीम बनेगी करोड़पति-खिलाड़ी होंगे मालामाल,ICC ने किया प्राइज़ मनी का एलान

T-20 World Cup 2022 में भारत के मुक़ाबले एक नजर में

  • भारत बनाम पाकिस्तान -23 अक्टूबर,दोपहर 1.30 बजे
  • भारत बनाम ग्रुप-ए रनर-उप -27 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे
  • भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवम्बर,दोपहर 1.30 बजे
  • भारत बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे

For Latest Sports News Subscribe devbhoominews.com