बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटी सोने की चेन और नकदी, पड़ोस के दो और घर भी खंगाले

0
276
बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटी सोने की चेन और नकदी, दो और घर भी खंगाले

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में कुछ बदमाशों ने देर रात सो रहे परिवार वालों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाल की। यही नहीं बदमाश पड़ोस के दो घरों में भी घुसे और वहां से भी चोरी की। जिस घर में पहले घुसे थे वहां के कमरे पर बाहर से ताला लगाकर पड़ोस के दो और घरों को खंगाल कर वहां से भी सामान चोरी किया है। वसंत विहार थाना इलाके के गोरखपुर बनियावाला में बदमाशों ने देर रात करीब तीन बजे दरवाजे की जाली तोड़कर अंदर से लगी कंुडी खोल दी। बदमाश अंदर घुसे और वहां सो रही महिला और उसकी बेटी और एक छोटे बच्चे को बंधक बनाया। इसके बाद एक महिला की गले की चेन और पर्स से नकदी समेत अन्य कीमती सामान अलमारी से खंगाल कर ले गए। बाहर से बदमाशों ने कुंडा लगाया और पड़ोस के दो घरों में भी जमकर लूटपाट की और फरार हो गए। चोरी की सूचना के बाद आज सुबह वसंत विहार थाना पुलिस ने इन घरों का जायजा लिया। पुलिस एसओजी और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मामले से साक्ष्य जुटा रहे हैं। पुलिस के अनुसार जल्द बदमाशों को अरेस्ट किया जाएगा।

बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटी सोने की चेन और नकदी, पड़ोस के दो और घर भी खंगाले

बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटी सोने की चेन और नकदी, दो और घर भी खंगाले

बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटी सोने की चेन और नकदी, पड़ोस के दो और घर भी खंगाले

बता दें कि आज तड़के करीब तीन बजे गोरखपुर बनियावाला के एक घर पर धावा बोल दिया। घर में बीना देवी, उनकी बेटी सीमा व दूसरी बेटी रीना गुप्ता का बेटा आरव रहते हैं। आज तड़के इस घर में कुछ बदमाशों ने दरवाजे पर लगी जाली तोड़कर अंदर की कुंडी खोली और अंदर दाखिल हो गए। बदमाश पहले उसी कमरे में घुसे जहां पर बीना, उसकी बेटी सीमा और दूसरी बेटी रीना गुप्ता का बेटा आरव सो रहा था। बदमाशों ने हथियार निकाले और धमकी देते हुए कहा कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे। इससे वह सहमे रहे। बदमाश सीमा के गले से सोने की चेन और पर्स ले जाने के साथ ही आलमारी भी खंगाल गए। जाते वक्त इन बदमाशों ने बाहर से दरवाजा भी बंद कर दिया। इन बेखौफ बदमाशों ने इसके बाद पड़ोस में रहने वाले नितिन और जगदीश लाल के घर भी खंगाले। वहीं, वसंत विहार पुलिस को शक है कि जिस तरह से एक के बाद एक और कुछ तीन घरों को बदमाशों ने खंगाला उससे ये तीनों बदमाश आस-पास के ही रहने वाले होंगे। पीड़ितों का कहना है कि तीन हथियारबंद बदमाश कमरे में घुसे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।