गहरी खाई में गिरी मिनी बस, बाल-बाल बचे सवार गंभीर घायल

0
250
devbhoomi

नई टिहरी (पंकज भट्ट): नई टिहरी जनपद के गजा-चाका मार्ग पर फलसारी के समीप एक मिनी बस कल रात बैक करते वक्त सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बस में सिर्फ तीन लोग ही सवार थे। ड्राइवर, कंडक्टर और एक अन्य व्यक्ति बस में सवार था। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को पीएचसी गजा में भर्ती करवाया गया है।

devbhoomi devbhoomi

कल रात करीब साढ़े नौ बजे तहसील गजा क्षेत्र के अंतर्गत गजा से दो किमी आगे देवप्रयाग मार्ग पर फलसारी के समीप एक मिनी बस संख्या यूके-12-पीए-2324 बैक करते समय गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को सीएचसी गजा में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में एक की हालत काफी गंभीर है। इस हादसे में दीपक पुत्र भगत सिंह, ग्राम गजा, रविन्द्र पुत्र चतर सिंह, ग्राम पसर पट्टी धमानस्यु और धमेंद्र पुत्र अबल सिंह, ग्राम माणदा, गजा घायल हो गए। वहीं, दीपक व रविन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद बौराड़ी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

uttarakhand news