अवैध खनन सामग्री ले जा रहे तीन डम्पर SDM ने किए सीज, भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया

0
175

देहरादून/विकासनगर, ब्यूरो। एसडीएम विकासनगर और जिला खनन अधिकारी ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन ओवरलोड कर अवैध खनन सामग्री ले जा रहे तीन डम्परों को सीज करने के साथ ही वाहनों पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है। जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। इस संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों एवं संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन, की सूचनाओं, शिकायतों पर छापेमारी अभियान चलाते हुए निरंतर कार्यवाही करें। छापामारी अभियान में जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह तथा तहसीलदार विकासनगर सहित अन्य शामिल थे।

sdm ne kata chalan 2

अवैध खनन सामग्री ले जा रहे तीन डम्पर एसडीएम ने किए सीज, भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के अनुपालन में विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा रात्रि को विकासनगर के आस-पास अवैध खनन के परिवहन हेतु चलाये गए अभियान के दौरान 3 डम्पर अवैध खनन परिवहन एवं क्षमता से अधिक सामग्री लदे होने पाये जाने पर तीनों वाहनों को सीज कर दिया है। जिन पर करीब 1 लाख पचास हजाए से अधिक धनराशि की चालन की कार्यवाही की गई है। संबंधित टीम द्वारा तीनों वाहनों को सीज करते हुए राज्य में प्रख्यापित उत्तराखण्ड उप खनिज (बालू, बजरी, बोल्डर) चुगान नीति, उत्तराखण्ड खनिज नियमावली का उल्लंघन है। वाहनों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही गई है।