/ Jan 09, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान

AUSTRALIA SQUAD FOR SRI LANKA TOUR: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। यह टीम 29 जनवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी। इन दोनों टेस्ट मैचों का आयोजन गॉल स्टेडियम में होगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने खिलाड़ियों का चयन श्रीलंकाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया है। खासकर स्पिन गेंदबाजी पर जोर दिया गया है, क्योंकि श्रीलंका में स्पिन ट्रैक पर खेलना होता है। इसके अलावा, टीम में कुछ बदलाव भी किए गए हैं, और कई नए चेहरे भी मौका पा रहे हैं।

AUSTRALIA SQUAD FOR SRI LANKA TOUR
AUSTRALIA SQUAD FOR SRI LANKA TOUR

AUSTRALIA SQUAD FOR SRI LANKA TOUR: स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान

पैट कमिंस, जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित कप्तान हैं, इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके इस दौरे से बाहर रहने का कारण है कि वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं और साथ ही वह एक टखने की चोट से भी उबर रहे हैं। पैट कमिंस के स्थान पर स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया गया है। स्मिथ 22 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार मार्च 2023 में टेस्ट क्रिकेट खेला था। इसके अलावआ टीम में कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है, जिनमें 21 वर्षीय कूपर कोनोली का नाम भी शामिल है।

AUSTRALIA SQUAD FOR SRI LANKA TOUR
AUSTRALIA SQUAD FOR SRI LANKA TOUR

AUSTRALIA SQUAD FOR SRI LANKA TOUR: नाथन मैकस्वीनी की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें खराब फॉर्म के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब उन्हें फिर से मौका मिला है। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में सात विशेषज्ञ और पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज हैं। इनमें नाथन लियोन, टॉड मर्फी, और मैथ्यू कुहनेमैन शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के मामले में, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, और शॉन एबॉट को चुना गया है। इसके अलावा, ब्यू वेबस्टर और सैम कोंस्टास को भी ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह मिली है। जोश इंगलिस और एलेक्स कैरी टीम के दो विकेटकीपर होंगे।

ये भी पढिए-

TEMBA BAVUMA
TEMBA BAVUMA

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब टेम्बा बावुमा, 148 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में आज तक नहीं हुआ ऐसा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.