हिमक्रीड़ा स्थली औली हुई नेशनल विंटर गेम्स के लिए तैयार

0
161
uttarakhand news

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन डॉ०एस०एस०सन्धु होंगे औली नेशनल विंटर गेम्स के मुख्य अथिति। आपको बता दें कि

YOU MAY ALSO LIKE

मुख्य सचिव आज प्रातः 10 बजकर 35  मिनट पर 22 ग्रेनेडियर्स आर्मी हैलीपैड, औली पहुंचेगे, 10 बजकर 50 मिनट पर पर्वतारोहण एवं स्कीईंग संस्थान पहुंचकर स्कीईंग चैम्पियनशिप 2022 के मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।

नंदादेवी स्की स्लोप औली अल्पाईंन स्कीइंग के लिए तैयार हो चुकी है। सोमवार यानी 7 फरवरी से 9 फरवरी तक औली में नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। वहीं स्की टीमों की आवासीय व्यवस्था औली और जोशीमठ में की गई है। यहां 19 राज्यों के करीब 320 प्रतिभागी और ऑफिशियल मौजूद रहेंगे। साथ ही आज आईटीबीपी ग्लास हॉउस मैदान पर उद्घाटन समारोह का भी आयोजन किया गया है। स्की प्रतिभागियों के मार्च पास्ट से गूंजेगी औली की बर्फ़ीली वादियां।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here