Home उत्तरकाशी निम में संपन्न हुआ एशिया का पहला पर्वतारोहण डिप्लोमा कोर्स

निम में संपन्न हुआ एशिया का पहला पर्वतारोहण डिप्लोमा कोर्स

0
uttarakhand news

उत्तरकाशी (संवाददाता- विनीत कंसवाल): नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में एशिया का पहला पर्वतारोहण डिप्लोमा कोर्स संपन्न हो चुका है। 24 दिन के इस कोर्स के तहत अभ्यर्थियों ने सैद्धांतिक पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी लिया और पर्वतारोहण सहित सर्च एंड रेस्क्यू की कई बारीकियां जानीं और उनका प्रदर्शन भी किया।

devbhoomi
devbhoomi

इस डिप्लोमा कोर्स की अंतिम परीक्षा मई में होनी है, इसके बाद पर्वतारोहण में डिप्लोमा कोर्स का पहला बैच पासआउट होगा। प्रयोगात्मक प्रशिक्षण संपन्न होने पर निम उत्तरकाशी में आयोजित समारोह में भारतीय पर्वतारोहण संस्थान की अध्यक्ष डा. हर्षवंती बिष्ट ने डिप्लोमा कोर्स के 40 अभ्यर्थियों को अलंकृत किया।

uttarakhand news

वहीं निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि भारत ही नहीं, एशिया में भी यह पहला अवसर है, जब पर्वतारोहण को एक विषय के रूप में डिप्लोमा की उपाधि प्रदान करने की मान्यता मिली है। इस कोर्स के बाद पर्वतारोहण में रोजगार और शोध कार्य करने के नए अवसर खुल गए हैं।

devbhoomi

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version