Home देश अरुणाचल प्रदेश में थलसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान जारी

अरुणाचल प्रदेश में थलसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान जारी

0
Army Helicopter Crash

Uttarakhand Devbhoomi Desk: अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में थलसेना का चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को क्रैश हो गया। बताया जा रहा है (Army Helicopter Crash) कि इस घटना के बाद से पायलट घटनास्थल से लापता है। उसकी तलाशी के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं ये भी बताया गया है कि पिछले साल अक्तूबर में भी तवांग क्षेत्र में चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:
जिस जगह पर Rishabh Pant का हुआ था भयानक एक्सीडेंट, वहां फिर हुआ एक बड़ा हादसा

Army Helicopter Crash: सुबह संपर्क टूटने की मिली थी सूचना

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9.15 बजे चीता हेलीकॉप्टर (Army Helicopter Crash) के एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। उसके बाद पता चला कि हेलीकॉप्टर बोमडिला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मौके पर बचाव-अभियान जारी है। वही पायलटों की खोजबीन भी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:
इस बात पर बदमाशों ने काट द‍िया युवक का प्राइवेट पार्ट, युवती भी शामिल

वहीं 5 अक्तूबर 2022 को अरुणचाल प्रदेश के तवांग में इस प्रकार की घटना हुई थी। बता दें कि एक नियमित उड़ान के दौरान सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिसमें सेना के दो पायलट बुरी तरह से घायल हो गए थे, उन्ही में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version