/ May 07, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 139 पदों पर हुई नियुक्ति, सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र

APPOINTMENT LETTERS: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चयनित 139 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसके लिए हर कर्मचारी को ईमानदारी और समर्पण के साथ अपना दायित्व निभाना होगा।

APPOINTMENT LETTERS
APPOINTMENT LETTERS

139 लोगों को मिले APPOINTMENT LETTERS

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 52 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयनित 18 प्रोफेसर, 36 एसोसिएट प्रोफेसर और नर्सिंग कॉलेजों में ट्यूटर व मेडिकल सोशल वर्कर के 33 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इन सभी का चयन चिकित्सा सेवा चयन आयोग के माध्यम से किया गया।

APPOINTMENT LETTERS
APPOINTMENT LETTERS

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग में फैकल्टी के सभी पद भरने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अब तक 70 प्रतिशत पद भरे जा चुके हैं और आने वाले तीन महीनों में 85 प्रतिशत से अधिक पदों पर नियुक्ति हो जाएगी। साथ ही 400 एसोसिएट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास और सविता कपूर, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन और जयपाल सिंह, उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा और चिकित्सा शिक्षा सचिव आर. राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए-

CIVIL DEFENCE MOCK DRILL
CIVIL DEFENCE MOCK DRILL

7 मई को देश के 244 जिलों में होगा मॉक ड्रिल, युद्ध, हवाई हमले जैसे स्थिति से निपटने की होगी तैयारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.