/ Mar 31, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने सौंपे परिवहन विभाग के नियुक्ति पत्र, विभाग को मिले 8 सम्भागीय निरीक्षक

APPOINTMENT LETTERS: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अंतर्गत सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पद पर नियुक्त आठ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी नव चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि यह उनके जीवन की एक नई शुरुआत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी अभ्यर्थी अपने कार्यक्षेत्र में नए नवाचार करेंगे और परिवहन विभाग को सुदृढ़ बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

APPOINTMENT LETTERS
APPOINTMENT LETTERS

APPOINTMENT LETTERS: सीएम ने की अभ्यर्थियों से ये खास अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भौगोलिक रूप से एक चुनौतीपूर्ण राज्य है और परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखना यहां किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में सम्भागीय निरीक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे वाहनों की फिटनेस जांच, मोटर वाहन अधिनियम और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के साथ ही सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस दौरान परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत, अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम रीना जोशी समेत परिवहन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढिए-

DEHRADUN FOOD POISONING
DEHRADUN FOOD POISONING

कुट्टू के आटे से फूड प्वाइजनिंग, सीएम धामी ने अस्पताल पहुँच कर जाना मरीजों का हाल

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.