/ Dec 04, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ANURAG KASHYAP: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 18 इस समय भारतीय टीवी के सबसे चर्चित और रोमांचक रियलिटी शोज में से एक बना हुआ है। शो में हर हफ्ते नए-नए मोड़ और ट्विस्ट्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। बिग बॉस 18 में अब एक और बड़ा ट्विस्ट सामने आ रहा है, जो शो के फैन्स को बहुत ही दिलचस्प लगेगा। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप जल्द ही बिग बॉस 18 के घर में एंट्री करेंगे।
अनुराग कश्यप अपनी बेबाकी, कड़ी आलोचना और बिना लाग-लपेट के विचारों के लिए मशहूर हैं। वह किसी भी मुद्दे पर बिना किसी डर के अपनी राय रखते हैं। ऐसे में बिग बॉस 18 के घर में उनकी एंट्री से घरवालों के बीच एक नया ड्रामा देखने को मिल सकता है। अनुराग कश्यप शो के कंटेस्टेंट्स की खेल और व्यवहार पर सीधी और बेबाक टिप्पणी करेंगे, जो घर में माहौल को और भी गरम कर सकता है। उनका इस तरह का रुख घरवालों के लिए एक नई चुनौती साबित हो सकता है।
बिग बॉस के मेकर्स इस सीजन को टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में कई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज और स्पेशल गेस्ट्स को शो में शामिल किया गया है, जिनमें हिना खान, अशनीर ग्रोवर जैसे नाम शामिल हैं। इन हस्तियों की एंट्री ने शो की टीआरपी को और बढ़ाया है। बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर में 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं, जिनमें करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, चुम दरांग, कशिश कपूर और शिल्पा शिरोडकार का नाम शामिल है। ये सभी कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
धोनी का गढ़वाली डांस वीडियो वायरल, ऋषिकेश में परिवार संग मस्ती करते दिखे कैप्टन कूल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.