/ Nov 15, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

हरियाणा के अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पारी के 10 विकेट लेने वाले छटे भारतीय बने

ANSHUL KAMBOJ: हरियाणा के उभरते हुए तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को इतिहास रच दिया। 23 वर्षीय कंबोज ने केरल के खिलाफ ग्रुप सी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 30.1 ओवर में सिर्फ 49 रन देकर यह 10 विकेट हासिल किए, जिससे हरियाणा की टीम को केरल को पहली पारी में 291 रन पर ऑलआउट करने में बड़ी सफलता मिली।

ANSHUL KAMBOJ
ANSHUL KAMBOJ

ANSHUL KAMBOJ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पारी के 10 विकेट लेने वाले छटे भारतीय बने

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में निम्न लोग शामिल हैं-
  • प्रेमांगशु चटर्जी ने बंगाल बनाम असम के बीच 1956-57 में रणजी ट्रॉफी मैच में 10/20 का प्रदर्शन किया।
  • देबाशीष मोहंती ने 2000-01 में दलीप ट्रॉफी के पूर्वी क्षेत्र बनाम दक्षिण क्षेत्र मैच में 10/46 विकेट लिए।
  • अंशुल कंबोज ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी के हरियाणा बनाम केरल मुकाबले में 10/49 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।
  • अनिल कुंबले ने 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच में 10/74 का प्रदर्शन किया।
  • प्रदीप सुंदरम ने 1985-86 में राजस्थान बनाम विदर्भ रणजी ट्रॉफी मैच में 10/78 विकेट लिए।
  • सुभाष गुप्ते ने 1954-55 में मुंबई और पाकिस्तान कंबाइंड सर्विसेज व बहावलपुर एकादश के मैच में 10/78 का प्रदर्शन किया।

ये भी पढिए-

MOHAMMED SHAMI
MOHAMMED SHAMI

मोहम्मद शमी की शानदार वापसी, रणजी मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ 4 विकेट झटके

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.