/ Dec 24, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ANKITA BHANDARI MURDER CASE: कथित पत्नी के वीडियो से हड़कंप, पूर्व विधायक ने वायरल ऑडियो को बताया AI जनरेटेड

ANKITA BHANDARI MURDER CASE: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। करीब तीन साल पुराने इस मामले ने अचानक तब तूल पकड़ लिया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो ने देहरादून से लेकर दिल्ली तक की राजनीति में हलचल मचा दी है। यह वीडियो भाजपा के निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर ने जारी किया है, जिसमें उन्होंने हत्याकांड से जुड़े ‘वीआईपी’ को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। इन दावों के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

ANKITA BHANDARI MURDER CASE: वायरल वीडियो और ‘गट्टू’ नाम के वीआईपी का जिक्र

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब सुरेश राठौर की कथित पत्नी और टीवी एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने फेसबुक लाइव आकर अंकिता भंडारी केस को लेकर गंभीर खुलासे किए। वीडियो में उर्मिला ने दावा किया कि उनके पास एक कॉल रिकॉर्डिंग है, जिसमें इस हत्याकांड से जुड़े कई राज छिपे हैं। उन्होंने वीडियो में एक ‘वीआईपी’ का जिक्र किया जिसे ‘गट्टू’ नाम से संबोधित किया गया है। उर्मिला ने आरोप लगाया कि यह गट्टू भाजपा का एक बड़ा नेता है। वीडियो में सवाल उठाया गया कि जिस रात अंकिता की हत्या हुई, उस रात वह ‘गट्टू’ वहां क्या कर रहा था।

साथ ही, सुरेश राठौर की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग का हवाला देते हुए दावा किया गया कि राठौर ने कहा था कि जिसे तुम अपना भाई कहती हो, वही उस रात वहां जा रहा था। उन्होंने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कुछ प्रभावशाली लोग अंकिता को अनैतिक कार्यों के लिए मजबूर कर रहे थे। उन्होंने इसे एक बड़े सेक्स रैकेट से जोड़ते हुए दावा किया कि इसमें कई लोग शामिल हैं। वीडियो में उन्होंने भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद और वर्तमान में उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का नाम भी लिया और उन पर भी सवाल खड़े किए।

ANKITA BHANDARI MURDER CASE
ANKITA BHANDARI MURDER CASE

आरोपों के घेरे में आरती गौड़ और इस्तीफे की पेशकश

इस वायरल वीडियो में यमकेश्वर विधानसभा की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ पर भी बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उर्मिला ने दावा किया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिसॉर्ट को तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन आरती गौड़ ने ही भेजी थी। आरोप है कि सबूत मिटाने के उद्देश्य से सबसे पहले उसी कमरे पर बुलडोजर चलाया गया जहां अंकिता रहती थी। इसके अलावा, आरती गौड़ पर देह व्यापार और लड़कियों की सप्लाई जैसे संगीन आरोप भी वीडियो के माध्यम से लगाए गए हैं।

ANKITA BHANDARI MURDER CASE
ANKITA BHANDARI MURDER CASE

इन तमाम आरोपों के बाद आरती गौड़ ने खुद को निर्दोष बताते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना त्यागपत्र साझा करते हुए लिखा कि उन्हें एक बड़ी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। आरती ने अपनी सफाई में कहा कि उर्मिला द्वारा उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और उनकी छवि खराब करने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद लंबे समय से अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं।(ANKITA BHANDARI MURDER CASE)

ANKITA BHANDARI MURDER CASE
ANKITA BHANDARI MURDER CASE

कांग्रेस का हमला: सीबीआई जांच की मांग और दिल्ली में प्रदर्शन

इस मामले के फिर से सुर्खियों में आते ही कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोल दिया है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और वायरल वीडियो को सबके सामने रखा। गोदियाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने शुरू से ही सबूत मिटाने का काम किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अंकिता लापता थी, तो जिस कमरे में वह रहती थी, उसे इतनी जल्दी बुलडोजर से क्यों तोड़ा गया? वहां के बिस्तरों को जलाने और स्विमिंग पूल में फेंकने की कोशिश क्यों की गई? कांग्रेस का कहना है कि यह सब कुछ वीआईपी को बचाने के लिए किया गया।

गणेश गोदियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी जज की निगरानी में कराई जाए। उन्होंने राज्य सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 10 दिनों के भीतर सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं की गई, तो कांग्रेस पूरे गढ़वाल मंडल और प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी। गोदियाल ने वीडियो में लिए गए ‘गट्टू’ नाम को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम से जोड़ते हुए सवाल पूछा कि आखिर ‘बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली सरकार का असली चेहरा क्या है।(ANKITA BHANDARI MURDER CASE)

ANKITA BHANDARI MURDER CASE
ANKITA BHANDARI MURDER CASE

सुरेश राठौर और भाजपा का पलटवार

दूसरी तरफ, भाजपा ने कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे ओछी राजनीति करार दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले वीआईपी का राग अलाप कर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि उस समय डीजीपी ने अपील की थी कि अगर किसी को वीआईपी के बारे में पता है तो बताए, लेकिन तब कांग्रेस खामोश थी। अब एक अपुष्ट वीडियो के आधार पर राजनीति की जा रही है।

वहीं, आरोपों के केंद्र में आए पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने वायरल ऑडियो और वीडियो को पूरी तरह से फर्जी और ‘एआई जनरेटेड’ बताया है। उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की फॉरेंसिक जांच की मांग की है। राठौर ने उर्मिला सनावर के साथ किसी भी तरह के रिश्ते से इनकार करते हुए कहा कि वह महिला पूरे प्रदेश में भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि उर्मिला कभी आरती गौड़ को अपनी बेटी बताती है तो कभी उनकी पत्नी को पाकिस्तानी बताती है, जो सरासर झूठ है। राठौर ने कहा कि यह उनकी और पार्टी की छवि धूमिल करने की एक सुनियोजित साजिश है और वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

क्या था ANKITA BHANDARI MURDER CASE?

गौरतलब है कि 18 सितंबर 2022 को ऋषिकेश के पास वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। बाद में खुलासा हुआ कि रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके साथियों ने अंकिता की हत्या कर शव को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया था। घटना के करीब एक हफ्ते बाद अंकिता का शव बरामद हुआ था। जांच में यह बात सामने आई थी कि पुलकित आर्य अंकिता पर किसी ‘वीआईपी’ को ‘स्पेशल सर्विस’ देने का दबाव बना रहा था, जिससे मना करने पर उसकी हत्या कर दी गई। उस समय भी प्रशासन ने रातों-रात रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया था, जिस पर सबूत नष्ट करने के आरोप लगे थे।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND SDRF
UTTARAKHAND SDRF

UTTARAKHAND SDRF को अमेरिकी दूतावास ने किया सम्मानित, विदेशी पर्यटकों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मिला प्रशस्ति पत्र

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.