/ Jul 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
AMIT SHAH RUDRAPUR VISIT: उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का प्रभाव अब धरातल पर दिखाई देने लगा है। इस समिट में देश-विदेश के उद्योग समूहों के साथ जो निवेश समझौते (एमओयू) किए गए थे, उनमें से बड़ी संख्या अब वास्तविक रूप ले चुकी है। अब तक राज्य में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश जमीन पर उतर चुका है, जिससे रोजगार और औद्योगिक विकास के नए द्वार खुल रहे हैं। इसी उपलब्धि को जनता के सामने लाने के लिए राज्य सरकार 19 जुलाई 2025 को रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखण्ड निवेश उत्सव का आयोजन करने जा रही है।
यह देश का पहला ऐसा आयोजन होगा, जहां कोई राज्य सरकार निवेश के बाद उसकी जमीनी स्थिति को सार्वजनिक मंच से साझा करेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन में उत्तराखण्ड के विभिन्न उद्योग क्षेत्रों के प्रतिनिधि, उद्योग जगत के प्रमुख लोग और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। सरकार का उद्देश्य इस आयोजन के जरिए निवेश के प्रति सकारात्मक माहौल को और मजबूत करना है।
देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में कुल ₹3,57,693 करोड़ के 1,779 एमओयू साइन हुए थे। इनसे राज्य में अनुमानित 81,327 नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना जताई गई थी। अब तक इन समझौतों के आधार पर ₹1 लाख करोड़ से अधिक की ग्राउंडिंग हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया था, जबकि समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहे। ऊर्जा क्षेत्र की बात करें तो ₹1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू में से अब तक ₹40,341 करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जिससे 8,472 रोजगार उत्पन्न होने की संभावना है।
औद्योगिक क्षेत्र में ₹78,448 करोड़ के 658 एमओयू पर काम शुरू हुआ है और ₹34,086 करोड़ का निवेश जमीन पर उतर चुका है, जिससे 44,663 लोगों को रोजगार मिलेगा। आवास क्षेत्र में ₹41,947 करोड़ के 125 एमओयू में से ₹10,055 करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है। पर्यटन क्षेत्र में ₹47,646 करोड़ के 437 समझौते हुए थे, जिनमें से ₹8,635 करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है। उच्च शिक्षा क्षेत्र में ₹6,675 करोड़ के 28 एमओयू पर ₹5,116 करोड़ निवेश वास्तविक रूप ले चुका है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में ₹79,518 करोड़ के 374 एमओयू पर आधारित ₹3,292 करोड़ का निवेश जमीन पर उतारा जा चुका है।
इटावा में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति निर्माण पर विवाद, सोशल मीडिया पोस्ट से आया चर्चा में
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.