/ Dec 25, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से 3 घंटे की पूछताछ

ALLU ARJUN POLICE QUESTIONING: हैदराबाद में 4 दिसंबर को हुए PUSHPA 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन से मंगलवार को तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। हैदराबाद सेंट्रल जोन के डीसीपी के नेतृत्व में एक टीम ने अल्लू अर्जुन से सवाल किया कि क्या वह घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने उस स्थिति को कैसे संभाला।

ALLU ARJUN POLICE QUESTIONING
ALLU ARJUN POLICE QUESTIONING

ALLU ARJUN POLICE QUESTIONING: प्रीमियर के दौरान घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे अल्लू

अल्लू अर्जुन ने पुलिस को बताया कि उन्हें महिला की मौत की जानकारी अगले दिन मिली थी और वह PUSHPA 2 के प्रीमियर के दौरान घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद, पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए घटना का सीन री-क्रिएट करने का विचार किया है, ताकि सही स्थिति का पता चल सके। पुलिस स्टेशन में हुई इस पूछताछ के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और स्टेशन के आसपास के रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया था। अल्लू अर्जुन सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और उनसे दोपहर 2:45 बजे तक पूछताछ की गई।

ये भी पढिए-

BORDER 2
BORDER 2

बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.