/ Dec 22, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
AIR INDIA: सोमवार की सुबह दिल्ली से मुंबई जा रहे एअर इंडिया के एक विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसका एक इंजन बंद हो गया। एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-887, जो कि एक बोइंग 777-300ER विमान है, ने सुबह 6:10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। अभी विमान हवा में ही था कि पायलटों को दाहिने इंजन में तकनीकी खराबी का सिग्नल मिला। इस खतरे को भांपते हुए पायलट ने तुरंत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी का पालन किया और विमान को वापस दिल्ली ले जाने का फैसला किया।

विमान करीब 40 मिनट तक हवा में रहा और सुबह 6:52 बजे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर इसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में कुल 335 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। गनीमत रही कि पायलट की सूझबूझ और आधुनिक विमान की तकनीक के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। लैंडिंग के बाद एअर इंडिया की ग्राउंड टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और यात्रियों को विमान से बाहर निकाला। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और उन्हें मुंबई भेजने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एअर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही डीजीसीए को मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि टेक-ऑफ के बाद जब विमान के फ्लैप्स अंदर जा रहे थे, तभी क्रू ने दाहिने इंजन में ऑयल प्रेशर कम होते देखा। डीजीसीए के सूत्रों के मुताबिक विमान के पिछले रिकॉर्ड खंगाले गए हैं लेकिन तेल की खपत में कोई असामान्य बात पहले नहीं दिखी थी। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने साफ किया है कि सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और पूरी तकनीकी जांच के बाद ही इस विमान को दोबारा उड़ान के लिए भेजा जाएगा।

उत्तराखंड में ‘सूखी ठंड’ और कोहरे का डबल अटैक, 27 से बदल सकता है मौसम
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.