Home काम की खबर उत्‍तराखंड के इन जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

उत्‍तराखंड के इन जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बता दें कि (Agniveer Bharti 2023 date) इंडियन आर्मी ने अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। वहीं आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। बताया जा रहा है कि 15 मार्च तक इसमें युवा आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

पंजीकरण कराने के बाद युवा कामन एंट्रेंस परीक्षा में बैठ सकते है। वहीं इसमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। क्योंकि इसके बाद ही युवा शारीरिक भर्ती में भाग ले सकेंगे। इस दौरान अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, यूएस नगर के युवाओं की आनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:
Churu Fort
जब दुश्मन सेना को हराने के लिए उनपर दागे गए चांदी के गोले

Agniveer Bharti 2023 date: अभ्यर्थी यहां कर सकते हैं संपर्क

आपको बता दें कि आनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए (Agniveer Bharti 2023 date) प्रवेश शुल्क 500 रुपया निर्धारित किया गया है। लेकिन इसमें अभ्यर्थियों को मात्र 250 रुपए ही जमा करने होंगे। बाकि धनराशि सेना के माध्यम से जमा की जाएगी। वहीं इसके अलावा अगर किसी भी युवा को फार्म भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अल्मोड़ा भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि 15 मार्च तक ही युवा आनलाइन तरीके से पंजीकरण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
अब मात्र दो घंटे में तय होगा दिल्ली-दून का सफर, केंद्रीय मंत्री ने की बड़ी घोषणा

अधिकारियों से मिली जानकारी (Agniveer Bharti 2023 date) के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 20 अंक, राष्ट्रीय खिलाड़ी 15, अंतर विवि स्तर खिलाड़ी 10, एनसीसी बी प्रमाणपत्र 10, सी प्रमाणपत्र पर 20 अंक बोनस दिए जाएंगे। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को भी 25 अंक दिए जाएंगे। वहीं ये भी बताया गया है कि अग्निवीरों की जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन -10वीं उत्तीर्ण, ट्रेडसमैन -8वीं उत्तीर्ण पदों पर भर्ती होगी।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version