AFCAT-2 exam-2022 की परीक्षा तिथि, ADMIT CARD आज होंगे जारी

0
403

आज घोषित हो गयी AFCAT-2 exam-2022 की परीक्षा तिथि

26,27,28 अगस्त को आयोजित होने वाली है AFCAT 2 2022 की परीक्षा । AFCAT-2 2022 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को AFCAT 2022 एडमिट कार्ड के साथ वैलिड पहचान पत्र में से किसी एक को परीक्षा केंद्र में लाना होगा। AFCAT-2 2022-परीक्षा -आज हाल टिकट रिलीज़ करेगा -इस को ध्यान में रखते हुए आज
सुबह AFCAT.CDAC.IN पर लिंक एक्टिव करेगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार परीक्षा देने वाले
है वो पोर्टल पर जा कर Admit Card को डाउनलोड कर लें। हाल टिकट को डाउनलोड करने
के लिए उम्मीदवारों को email ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. इंडियन एयर
फाॅर्स AFCAT-2 2022एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक लिंक अपने
पोर्टल पर जारी करेगा…

exam 22

AFCAT-2 exam-2022 की परीक्षा तिथि, ADMIT CARD आज होंगे जारी

https://www.youtube.com/watch?v=StGzPBIZnCI&t=48s

कैसे करें AFCAT 2022 Admit Card को डाउनलो, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स –
1) सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -afcat.cdac.in पर जाएं
2) फिर वेब पेज पर उम्मीदवार लॉगिन टैब पर खोजें और क्लिक करे.
3) अब अपने Email Id और पासवर्ड से लॉगिन करें.
4) उसके बाद स्क्रीन पर AFCAT 2 ADMIT CARD 2022 देखने के लिए लिंक पर क्लिक
करें
5) और आगे के लिए उसे PDF फाइल के रूपमे डाउनलोड कर ले।चेक लिस्ट जो AFCAT 2 2022 ADMIT CARD में होगी। जैसे-
1) हाल टिकट नंबर ,
2) पंजीकरण संख्या ,
3) उम्मीदवार का नाम
4) माता पिता का नाम
5) जन्म की तारीख
6) फोटोऔर हस्ताक्षर ,
7) दिशानिर्देश,,
8) परीक्षा केंद्र विवरण,
9) परीक्षा का समय।

किसी भी आव्यशकता के लिए जारी किये गए हेल्प लाइन पर संपर्क करें-AFCAT 2 2022 ने
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अब ऐसे में किसी
उम्मीदवार को अगर लगता है की उनके प्रवेश पत्र में कोई गड़बड़ी है तो ,वो फ़ोन -020-
25503105_25503106 पर काल कर सकते हैं। इसके अलावा ,ईमेल -afcatcell@cdac.in
पर संपर्क कर सकते हैं।