रीवर ट्रेनिंग में भारी मशीनों के उपयोग पर क्यों है प्रशासन खामोश?

0
301
devbhoomi

थराली (संवाददाता- मोहन गिरी): थराली विधानसभा के नारायणबगड़ विकासखण्ड में रिवर ट्रेनिंग के पट्टों पर खनन सामग्री के उठान के लिए जहां एक ओर

YOU MAY ALSO LIKE

नियमों से उलट भारी पौकलेंड मशीनों को उपयोग में लाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर तहसील प्रशासन पूरी तरह बेखबर नजर आ रहा है। एक ओर जहां बीते दिनों उत्तरकाशी जिले में तहसील प्रशासन ने खनन पट्टों में पौकलेंड मशीनों के उपयोग पर कार्यवाही करते हुए खनन पट्टाधारक पर भारी भरकम जुर्माना लगाया था वहीं नारायणबगड़ में रीवर ट्रेनिंग के पट्टों में उपखनिज उठान के लिए पौकलेंड मशीनों के उपयोग पर थराली तहसील प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। पट्टाधारक धड़ल्ले से भारी भरकम मशीनों से खनन कार्य मे जुटे हुए हैं हालांकि थराली तहसील के तहसीलदार रवि शाह का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद खनन पट्टाधारकों पर मशीनों के उपयोग होने पर कार्यवाही की जाएगी।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here