रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर हुई चोरी का हुआ खुलासा

0
148
devbhoomi

देहरादून- (संवाददाता- अरूण सैनी): देहरादून पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर हुई चोरी का खुलासा किया जा चुका है। देहरादून पुलिस ने

YOU MAY ALSO LIKE

तीन शातिर अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को श्री कविराज नेगी निवासी G4/65 रेस कोर्स नेहरू कॉलोनी अपने घर में ताला लगाकर परिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने जयपुर गए थे और 20 फरवरी को उन्हें उनके सफाई कर्मचारी रवि के माध्यम से दूरभाष पर सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। इस पर उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और वापस आने पर 21 फरवरी को उनकी तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0सं063/2022 धारा 380 475 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तगणों ने पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी पूछताछ के दौरान बताया कि कुसुमहर उर्फ अरुण वर्ष 2011 में थाना उस्मानपुर पुरानी दिल्ली से धारा 302/ 392 आईपीसी में तिहाड़ जेल में बंद हुआ था उसी दरमियान इसका साथी रामाशंकर और पप्पू भी चोरी के मामले में जेल में बंद थे जहां पर दोनों की गहरी दोस्ती हो गई। जेल से रिहा होने के बाद भी दोनों की बातचीत होती रही। लोकडाउन में रोजगार न मिलने पर दोनों ने देहरादून में चोरी करने की योजना बनाई तथा इस योजना के तहत ऑल्टो कार से देहरादून आया और चोरी को अंजाम दिया। पकड़े जाने पर उनके पास से चैन 3 पीली धातु मूर्ति, 3 पीली धातु सिक्के, 6 पीली धातु, हार, 2 पीली धातु व अंगूठी, दो सफेद धातु सिक्के 41 सफेद धातु मूर्ति दो सफेद धातु अन्य सामग्री बरामद हुईं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here