/ Mar 11, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

4 महीने ही चल पाई सीक्रेट शादी, अब होने जा रहा है इस टीवी एक्ट्रैस का तलाक?

ADITI SHARMA: टीवी इंडस्ट्री में आए दिन रिश्तों के टूटने की खबरें सामने आती रहती हैं। अब ‘अपोलिना’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 14′ फेम अदिति शर्मा और उनके कथित पति अभिनीत कौशिक के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों की शादी और अलगाव को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक ने 12 नवंबर 2024 को चुपचाप शादी कर ली थी। यह शादी बेहद निजी थी, जिसमें सिर्फ परिवार के कुछ करीबी सदस्य मौजूद थे। शादी के बाद दोनों गोरेगांव में एक 5BHK अपार्टमेंट में साथ रह रहे थे।

ADITI SHARMA
ADITI SHARMA

ADITI SHARMA अलग होने के लिए 25 लाख रुपये की मांग कर रही?

अभिनीत के अनुसार, अदिति ने शादी को सीक्रेट रखने की शर्त रखी थी, क्योंकि उन्हें अपने करियर की चिंता थी। लेकिन अब वह अलग होने के लिए 25 लाख रुपये की मांग कर रही हैं। अभिनीत ने दावा किया कि दोनों चार साल से लिव-इन में रह रहे थे। वह अदिति के मैनेजर होने का नाटक करते थे और उनके करियर से जुड़े कई काम संभालते थे। लेकिन फिर उन्होंने अदिति को उनके को-स्टार समर्थ्य के साथ डेटिंग करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद ही रिश्ते में खटास आ गई। अभिनीत के मुताबिक, जब उन्होंने इस बारे में अदिति से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने शादी को ‘मॉक ट्रायल’ बताया और कहा कि यह लीगल नहीं है।

ADITI SHARMA
ADITI SHARMA

अभिनीत के पास हैं शादी के सबूत

अभिनीत का कहना है कि उनके पास शादी की 1000 से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो हैं, जिसमें फेरे और सभी रस्में रिकॉर्डेड हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अदिति के शो ‘अपोलिना’ की प्रोड्यूसर करिश्मा को भी उनकी शादी के बारे में जानकारी थी। अदिति शर्मा को ‘ये जादू है जिन्न का’, ‘रब से है दुआ’ और ‘अपोलिना’ जैसे शोज़ से पहचान मिली है। इस विवाद के बाद अभी उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, इंडस्ट्री में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढिए-

RAJAMOULI
RAJAMOULI

एक्शन सीन लीक होने के बाद राजामौली और महेश बाबू की ‘एसएसएमबी 29’ के सेट पर निर्माताओं ने बढ़ाई सुरक्षा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.