बदरीनाथ से लौट रहे परिवार की कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी, मची चीख-पुकार

0
276
बदरीनाथ से लौट रहे परिवार की कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी, मची चीख-पुकार

बदरीनाथ से लौट रहे परिवार की कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी, मची चीख-पुकार

देहरादून, ब्यूरो। देर रात करीब ढ़ाई बजे देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर भानियावाला में उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। भिडंत इतनी भीषण थी कि कार का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कार में सवार चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को पुलिस सूचना मिलने के बाद 108 सेवा के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में एडमिट करवाया जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। कार में एक ही परिवार के लोग बैठे थे जो क्लेमेंटटाउन देहरादून के बताए जा रहे हैं। गनीमत यह रही कि किसी भी सवार की मौत नहीं हुई है। हादसे का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार अनियंत्रित कार को ट्रक चालक ने काफी बचाने की कोशिश की लेकिन फिर भी हादसा हो ही गया।

बदरीनाथ से लौट रहे परिवार की कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी, मची चीख-पुकार

शनिवार देर रात करीब 2ः30 बजे डोईवाला से पहले ऋषिकेश-देहरादून रोड पर भानियावाला में एक कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बदरीनाथ धाम का दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार जैसे ही भनियावाला पहुंची, चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के दौरान मौजूद लोगों के अनुसार सहानपुर निवासी ट्रक चालक मनोज कुमार ने बेकाबू कार को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन आखिर में टक्कर हो गई।

देहरादून की डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम पंवार ने बताया कि शनिवार देर रात करीब ढ़ाई बजे एक ट्रक देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। दूसरी ओर बदरीनाथ धाम से वापस आ रही कार पर चालक नियंत्रण खो बैठा और वह देहरादून से आ रहे ट्रक से सामने से जा भिड़ी। कार चालक साहिल पुत्र संजय उम्र 22 वर्ष, मां ज्योति उम्र 47 वर्ष, बहन साक्षी उम्र 23 वर्ष, बहन गुनगुन उम्र 11 वर्ष सभी निवासी सुभाष नगर क्लेमनटाउन देहरादून को गंभीर चोटें आई हैं। जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में सभी घायलों का उपचार किया रहा है। सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

राॅन्ग साइड से जा रही बरात की जीप कंटेनर में जा घुसी, मची चीख पुकार; जीप का बना कचूमर