हरिद्वार, ब्यूरो। पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर में आम के बगीचे में एक व्यक्ति के शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दे कि 28 जून से नवाव अली निवासी पांवधोई ज्वालापुर लापता था। जिसके बाद नवाव के परिजनों ने ज्वालापुर कोतवली में गुमशुदगी की सूचना दी थी। नवाब अली की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है नवाब बगीचों की ठेकेदारी का काम करता था।
आज रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आम के बगीचे में कोई मृतक पड़ा है। मोके पर पहुंची पथरी थाना पुलिस ने बताया कि शव नवाब अली का है। शव पर कोई चोट के निशान नही है शव नीचे पड़ा हुआ था। नवाब के पास कुछ पैसे थे जो कि वह उसकी जेब से ही मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लकेर पोस्टमाटर्म के लिए भिजवा दिया है। व नवाब अली के परिजनों को सूचना दे दी है। पथरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।