/ Dec 27, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
OPERATION KALNEMI: उत्तराखंड में संदिग्ध तत्वों और धार्मिक पहचान की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चलाया जा रहा है। 10 जुलाई से शुरू किए गए इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अब तक प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान अब तक सैकड़ों मुकदमे दर्ज किए गए हैं और बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सत्यापन अभियान के दौरान अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की भी पहचान की गई है, जिनमें से कई लोगों को देश से वापस भेजा जा चुका है।
राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश में 10 जुलाई से ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की शुरुआत की गई थी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों की पहचान करना है जो धर्म और आस्था की आड़ में पाखंड, ठगी या अन्य संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस की टीमें धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन कर रही हैं। पुलिस ने विशेष रूप से हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जनपदों में सघन चेकिंग अभियान चलाया है।

‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत अब तक पूरे प्रदेश में 4,802 से अधिक व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। इस जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई भी की है। आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक कुल 724 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इन मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 511 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान के तहत अब तक कुल 19 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि उत्तराखंड केवल एक भौगोलिक राज्य नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था, परंपरा और विश्वास का केंद्र है, और इसकी गरिमा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसी नीति के तहत राज्य सरकार द्वारा धर्म और आस्था की आड़ में पाखंड, ठगी, अवैध गतिविधियों और संदिग्ध तत्वों के विरुद्ध OPERATION KALNEMI को 10 जुलाई से प्रदेशभर में प्रभावी रूप से लागू किया गया। इस अभियान का उद्देश्य देवभूमि की पवित्रता को बनाए रखते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जनता के विश्वास की रक्षा करना है।

पहाड़ों पर सड़कों का जाल होगा मजबूत, सीएम धामी ने 167 करोड़ की योजनाओं को दी मंजूरी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.