/ Dec 25, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

अंकिता भंडारी हत्याकांड: वायरल ऑडियो पर घिरे सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर, दो मुकदमे दर्ज

ANKITA BHANDARI MURDER CASE: उत्तराखंड की राजनीति और कानून व्यवस्था में एक बार फिर भूचाल आ गया है। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित ऑडियो और वीडियो ने अब कानूनी रूप ले लिया है। इस मामले में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में इन दोनों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकियां (FIR) दर्ज कराई गई हैं। आरोप है कि सोची-समझी साजिश के तहत भाजपा के बड़े नेताओं की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

ANKITA BHANDARI MURDER CASE
ANKITA BHANDARI MURDER CASE

ANKITA BHANDARI MURDER CASE: हरिद्वार में धार्मिक भावनाओं को आहत करने और छवि खराब करने का आरोप

मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार के बहादराबाद थाने में एक महत्वपूर्ण तहरीर दी गई है। यह शिकायत गौतम शिरोमणि गुरु रविदास शिव महापीठ और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है। डॉ. धर्मेंद्र कुमार, जो कि अत्मलपुर बोगला, बहादराबाद के निवासी हैं और शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत कुमार गौतम महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। आरोप है कि सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड को आधार बनाकर दुष्यंत कुमार गौतम के खिलाफ झूठे, भ्रामक और मिथ्या वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। तहरीर में कहा गया है कि यह कृत्य न केवल एक वरिष्ठ नेता की सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है, बल्कि इससे रविदासी समाज की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंची है। समाज में रोष और वैमनस्य का माहौल पैदा करने की कोशिश की गई है।

ANKITA BHANDARI MURDER CASE:  वर्चस्व की लड़ाई और पुरानी रंजिश का एंगल

डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में इस विवाद के पीछे की वजह भी स्पष्ट की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर का रविदास पीठ में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर भाजपा नेता से पुराना विवाद चल रहा है। इसी पुरानी रंजिश के चलते सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर ने मिलकर यह साजिश रची है और सोशल मीडिया पर झूठी सामग्री प्रसारित की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून में आरती गौड़ ने दर्ज कराया मुकदमा

विवाद की यह आग सिर्फ हरिद्वार तक सीमित नहीं रही, बल्कि राजधानी देहरादून तक पहुंच गई है। देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरती गौड़ का आरोप है कि वायरल ऑडियो और वीडियो के माध्यम से उनकी छवि को भी खराब करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि उनका नाम घसीटकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस तरह एक ही मामले में दो अलग-अलग जिलों में केस दर्ज होने से आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ANKITA BHANDARI MURDER CASE
ANKITA BHANDARI MURDER CASE

सुरेश राठौर की सफाई और एआई का दावा

इस पूरे घटनाक्रम में पूर्व विधायक सुरेश राठौर का पक्ष भी सामने आया है। हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक्ट्रेस उर्मिला सनावर को अपनी पत्नी मानने से साफ इनकार कर दिया था। राठौर का कहना है कि उर्मिला सनावर उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं और जो भी ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहे हैं, वे ‘एआई जेनरेटेड’ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने) हैं। उन्होंने इसे विरोधियों और कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए उर्मिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, एक विरोधाभास यह है कि बहादराबाद थाने में दी गई तहरीर में शिकायतकर्ता ने उर्मिला को सुरेश राठौर की पत्नी बताया है, जबकि राठौर इसे लगातार नकार रहे हैं।

उर्मिला सनावर ने महेंद्र भट्ट पर साधा निशाना, दी खुली चुनौती

मुकदमे और आरोपों के बीच एक्ट्रेस उर्मिला सनावर भी चुप नहीं बैठी हैं। उन्होंने अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर सीधा हमला बोल दिया है। बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए उर्मिला ने महेंद्र भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए। उर्मिला ने एक पोस्ट में लिखा कि महेंद्र भट्ट उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें कांग्रेसी बता रहे हैं, जबकि हकीकत कुछ और है।

उर्मिला ने अपने पोस्ट में दावा किया कि वह महेंद्र भट्ट से कई बार मिल चुकी हैं। उन्होंने लिखा कि खुद महेंद्र भट्ट ने उन्हें सुरक्षित सीट ज्वालापुर से चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा था और उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि तुम बहुत पढ़ी-लिखी हो। उर्मिला ने चेतावनी भरे लहजे में लिखा कि उनके पास महेंद्र भट्ट के साथ कई तस्वीरें हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने धमकी दी कि अगर उनके चरित्र पर उंगली उठाई गई, तो वह महेंद्र भट्ट के चरित्र का बखान करने वाला ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगी। उन्होंने लिखा, “ऑडियो भी डालें क्या आज रात?” इस धमकी ने सियासी गलियारों में हलचल और बढ़ा दी है।

ANKITA BHANDARI MURDER CASE
ANKITA BHANDARI MURDER CASE

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, जांच की मांग

इस पूरे प्रकरण ने उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। भाजपा के बड़े नेताओं के नाम सामने आने और आपसी खींचतान के सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लपकते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि अंकिता भंडारी केस में जिन वीआईपी और नेताओं के नाम दबी जुबान में लिए जा रहे थे, अब वे सामने आ रहे हैं। पार्टी ने मांग की है कि वायरल ऑडियो-वीडियो की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

ये भी पढ़िए-

ANKITA BHANDARI MURDER CASE
ANKITA BHANDARI MURDER CASE

ANKITA BHANDARI MURDER CASE: कथित पत्नी के वीडियो से हड़कंप, पूर्व विधायक ने वायरल ऑडियो को बताया AI जनरेटेड

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.