/ Dec 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

हरिद्वार में गंगा में विसर्जित हुई अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां, 24 नवंबर को हुआ था निधन

DHARMENDRA ASTHI VISARJAN HARIDWAR:  हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित कर दी गईं। 24 नवंबर को मुंबई में निधन के बाद उनका परिवार अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचा था। बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा और गोपनीयता के बीच अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस बेहद भावुक क्षण में उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। अभिनेता के अंतिम संस्कार के बाद यह विधि-विधान हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर क्षेत्र में संपन्न किया गया।

DHARMENDRA ASTHI VISARJAN HARIDWAR
DHARMENDRA ASTHI VISARJAN HARIDWAR

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देओल परिवार बुधवार सुबह हरिद्वार पहुंचा। अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम श्रवण नाथ नगर स्थित पीलीभीत हाउस के घाट पर आयोजित किया गया। अस्थि विसर्जन की मुख्य प्रक्रिया धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के पुत्र करण देओल द्वारा संपन्न की गई। इस दौरान सनी देओल और बॉबी देओल पूरे समय अपने पिता की यादों में भावुक नजर आए और धार्मिक संस्कारों में सहयोग करते रहे। परिवार ने विधि-विधान के साथ अपने प्रिय सदस्य को अंतिम विदाई दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

DHARMENDRA ASTHI VISARJAN HARIDWAR
DHARMENDRA

DHARMENDRA ASTHI VISARJAN HARIDWAR:  गोपनीयता के साथ संपन्न हुई रस्म

देओल परिवार ने इस निजी कार्यक्रम को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने का पूरा प्रयास किया। अस्थि विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी ताकि परिवार को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। घाट पर बाहरी लोगों और मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित था। सूत्रों के मुताबिक, धार्मिक कर्मकांड सुबह के समय शुरू हुए और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। परिवार के सदस्यों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और गोपनीयता का पूरा पालन किया। पूजा और विसर्जन की रस्म पूरी होने के तुरंत बाद परिवार सीधे घाट से होटल और वहां से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।

DHARMENDRA ASTHI VISARJAN HARIDWAR
DHARMENDRA ASTHI VISARJAN HARIDWAR

24 नवंबर को हुआ था ‘ही-मैन’ का निधन

गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे बॉलीवुड और उनके करोड़ प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई थी। पिछले कुछ दिनों से उनका परिवार मुंबई में अंतिम संस्कार और अन्य रस्मों में व्यस्त था। हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के साथ ही उनके पार्थिव शरीर से जुड़ी अंतिम क्रियाएं संपन्न हो गई हैं। धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।(DHARMENDRA ASTHI VISARJAN HARIDWAR)

ये भी पढ़िए-

DHARMENDRA
DHARMENDRA

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.