/ Nov 25, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

इथियोपिया में 12,000 साल बाद ज्वालामुखी विस्फोट, राख का बादल भारत तक पहुंचा; हवाई सेवाएं हुई प्रभावित

ETHIOPIA VOLCANO: इथियोपिया के उत्तर-पूर्वी अफार क्षेत्र में स्थित हायली गुभी ज्वालामुखी 23 नवंबर 2025 को अचानक फट पड़ा। यह विस्फोट लगभग 12,000 वर्षों बाद दर्ज की गई इसकी पहली ज्ञात गतिविधि है। एरिट्रिया सीमा के पास रिफ्ट वैली में स्थित इस ज्वालामुखी ने राख और धुएं का घना बादल 14 से 15 किलोमीटर ऊंचाई तक उछाल दिया। द गार्जियन और एनडीटीवी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने विस्फोट को “अचानक हुए बड़े बम धमाके” जैसा बताया, जिसकी आवाज और झटका आसपास के गांवों में महसूस किया गया।

ETHIOPIA VOLCANO
ETHIOPIA VOLCANO

ETHIOPIA VOLCANO: होलोसीन काल से शांत पड़े ज्वालामुखी की दुर्लभ भूगर्भीय हलचल

विज्ञान समुदाय के अनुसार, हायली गुभी जिसे कुछ रिपोर्टें एरटा एले भी कहती हैं हिमयुग के अंत में सक्रिय था। इसके बाद 12,000 वर्षों तक किसी दर्ज विस्फोट का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। सैटेलाइट डेटा ने पुष्टि की है कि यह अफार क्षेत्र की भूगर्भीय अस्थिरता की एक अत्यंत दुर्लभ घटना है। विस्फोट अब शांत हो चुका है, लेकिन ऊंचाई पर राख का बादल अभी भी व्यापक फैलाव में दिखाई दे रहा है। स्थानीय स्तर पर किसी मानव हानि की सूचना नहीं है, लेकिन पशुपालक समुदायों को भारी नुकसान हुआ है। इथियोपियाई प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजना शुरू कर दिया है, हालांकि अभी तक कोई आपातकाल घोषित नहीं किया गया।

ETHIOPIA VOLCANO
ETHIOPIA VOLCANO

राख का बादल लाल सागर पार कर भारत तक पहुंचा

14 किलोमीटर ऊंचा राख का गुबार लाल सागर पार कर यमन और ओमान की ओर बढ़ा और फिर अरब सागर से होते हुए भारतीय उपमहाद्वीप में प्रवेश कर गया। मंगलवार रात राख का पहला प्रभाव गुजरात में दर्ज हुआ, जिसके बाद यह राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र की ओर फैल गया। यह सफर लगभग 4300 किलोमीटर दूरी पार कर हुआ, जिसे टूलूज वोल्कैनिक एश एडवाइजरी सेंटर जारी डेटा में ट्रैक कर रहा है।

ETHIOPIA VOLCANO
ETHIOPIA VOLCANO

भारत में उड़ानें रद्द, हवाई सेवाएं हुई प्रभावित

हवाई यात्रा पर इस ज्वालामुखीय राख का सबसे बड़ा असर भारत में देखा गया। एयर इंडिया ने 24 नवंबर और 25 नवंबर को 11 उड़ानें रद्द कीं। रद्द हुई घरेलू उड़ानों में चेन्नई-मुंबई, हैदराबाद-दिल्ली, मुंबई-हैदराबाद और मुंबई-कोलकाता जैसी सेवाएँ शामिल रहीं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में न्यूयॉर्क-दिल्ली, न्यूर्क-दिल्ली, दुबई-हैदराबाद और दोहा-मुंबई प्रभावित हुईं। डीजीसीए ने एयरलाइंस को राख प्रभावित ऊंचाईयों से बचकर वैकल्पिक मार्ग अपनाने और किसी भी ‘एश एंकाउंटर’ की त्वरित रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पाकिस्तान हवाई क्षेत्र से रूट बदलकर संचालित की जा रही हैं।

ये भी पढ़िए-

DUBAI AIRSHOW TEJAS CRASH
DUBAI AIRSHOW TEJAS CRASH

दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, लड़ाकू विमान तेजस हुआ क्रैश, हाई-स्पीड एरोबेटिक करतब दिखा रहा था

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.