/ Nov 22, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

CM धामी की अध्यक्षता में IAS अधिकारियों की अनौपचारिक बैठक, प्रशासन को तेज और पारदर्शी बनाने का आह्वान

CM DHAMI AND IAS OFFICERS: देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को एक विशेष अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखण्ड के आईएएस अधिकारी शामिल हुए। यह मुलाक़ात प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन (AOC) के संदर्भ में थी, जिसका उद्देश्य राज्य के प्रशासनिक तंत्र को अधिक प्रभावी, तेज़ और जन-केंद्रित बनाना है। बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की 25 वर्ष की यात्रा चुनौतियों, अनुभवों और उपलब्धियों से भरी रही है, और इन उपलब्धियों में प्रशासनिक तंत्र की ईमानदार भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।

CM DHAMI AND IAS OFFICERS
CM DHAMI AND IAS OFFICERS

CM DHAMI AND IAS OFFICERS: प्रशासन को तेज और पारदर्शी बनाने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन को तेजी और पारदर्शिता के साथ काम करना होगा। हर योजना और निर्णय लक्ष्य-आधारित और जन-केंद्रित होना चाहिए। व्यवस्था ऐसी बने कि फाइलों का निस्तारण समयबद्ध हो। योजनाओं का प्रभाव जमीनी स्तर पर तुरंत दिखाई दे। हर प्रक्रिया में जवाबदेही स्पष्ट हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सेवा की मूल भावना का स्मरण कराते हुए कहा कि उन्होंने यह सेवा धन, पद या सुरक्षा के लिए नहीं चुनी होगी, बल्कि राष्ट्र एवं समाज के लिए कुछ करने की भावना से चुनी होगी।  मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को याद दिलाया कि जनता की शिकायतें सीधे प्रशासनिक छवि को प्रभावित करती हैं।
CM DHAMI AND IAS OFFICERS
CM DHAMI AND IAS OFFICERS
लालफीताशाही, लंबित फाइलें, सुनवाई में लापरवाही और निराशाजनक कार्यशैली जैसी स्थितियों को समाप्त करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक इतिहास सूर्यप्रताप सिंह, टी. एन. शेषन और नृपेंद्र मिश्रा जैसे कई अधिकारियों के योगदान का साक्षी है, जिन्होंने ईमानदारी और जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए दुर्लभ उदाहरण स्थापित किए। उन्होंने यह भी कहा कि पद की प्रतिष्ठा सीमित समय के लिए होती है, लेकिन कार्यों की प्रतिष्ठा सदैव अमर रहती है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अपील की कि वे अपने पद को केवल अधिकार नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम समझें।
CM DHAMI AND IAS OFFICERS
CM DHAMI AND IAS OFFICERS
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के मंत्र के साथ राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के उद्देश्य से कार्यरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि IAS अधिकारियों की निष्ठा, पेशेवर क्षमता और प्रतिबद्धता इस लक्ष्य को प्राप्त करने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने AOC के दौरान हुई चर्चाओं, सुझावों और अनुभवों को भी साझा किया तथा प्रशासनिक सुधारों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
UTTARAKHAND POLITICAL HISTORY
UTTARAKHAND POLITICAL HISTORY

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.