/ Nov 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BIHAR ELECTION RESULTS: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है। राजधानी देहरादून में स्थित उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय भी आज सुबह से ही जश्न के रंग में रंगा दिखाई दिया, जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, आतिशबाज़ी और फूल-मालाओं के साथ जीत का उल्लास मनाया। मुख्यालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारों और गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ अभिनंदन किया।
बिहार चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है, जबकि कई सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार अब भी मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस चुनाव में पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया था, जिनमें से चार सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत लगभग तय मानी जा रही है, जबकि एक सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा बना हुआ है। एनडीए की ऐतिहासिक जीत में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, जिसके लिए देशभर के दर्जनों वरिष्ठ नेताओं ने मैदान में उतरकर प्रचार किया।(BIHAR ELECTION RESULTS)

इसी कड़ी में जब मुख्यमंत्री धामी देहरादून के भाजपा मुख्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के बीच उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर और पटाखे फोड़कर स्वागत किया। माहौल में “मोदी-धामी ज़िंदाबाद” के नारे देर तक गूंजते रहे। बिहार में मिली इस निर्णायक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, स्थिरता और सुशासन को चुनावी मुद्दा बनाया है। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है और यह साबित कर दिया कि अब देश झूठ और फरेब की राजनीति को स्वीकार करने को तैयार नहीं है।(BIHAR ELECTION RESULTS)
गढ़वाल से कुमाऊँ तक दिखी संस्कृति की झलक, सीएम धामी ने गौचर और जौलजीबी मेले का किया शुभारंभ
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.