/ Nov 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NANDA SUNANDA YOJANA DEHRADUN: देहरादून में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित ‘नंदा-सुनंदा’ योजना के विशेष कार्यक्रम में राजपुर रोड के विधायक खजान दास और जिलाधिकारी सविन बंसल ने आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय और अनाथ 32 बालिकाओं को उनकी उच्च शिक्षा के समर्थन के लिए कुल 13 लाख रुपये की सहायता राशि चेक के रूप में वितरित की। विधायक खजान दास ने इस मौके पर कहा कि ‘नंदा-सुनंदा’ एक ऐसी पहल है, जिसने इंसानियत और सामाजिक जिम्मेदारी को नई परिभाषा दी है। उन्होंने बताया कि मां भवानी के नाम से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट ने अब तक 90 जरूरतमंद बेटियों की पढ़ाई को फिर से शुरू करवाया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी इस योजना को बेटियों के जीवन में बदलाव लाने वाला प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि नंदा-सुनंदा योजना का उद्देश्य उन बालिकाओं की शिक्षा को बचाना है, जिन्हें आर्थिक तंगी या परिस्थितियों के कारण पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। डीएम ने भावुक अंदाज में कहा कि हमारे जीवन की असली ‘नंदा-सुनंदा’ यही बेटियां हैं, जिन्हें सिर्फ सही मौका और सही सहारा चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में यह योजना लगातार मजबूत हो रही है और जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ इसे आगे बढ़ा रहा है।

डीएम सविन बंसल ने बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि मन में इच्छा शक्ति मजबूत हो और लक्ष्य साफ हो तो रास्ता हमेशा बनता है। उन्होंने उन्हें कभी निराश न होने और लगातार मेहनत करते रहने की सलाह दी। अभिभावकों से भी उन्होंने अनुरोध किया कि वे अपनी बेटियों का साथ न छोड़ें और उनके सपनों को उड़ान देने में सहयोग करें। कलेक्ट्रेट में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल आर्थिक सहायता का वितरण था, बल्कि उन बच्चियों के सपनों में फिर से रंग भरने का एक प्रयास था, जिनकी पढ़ाई परिस्थितियों से हार गई थी।(NANDA SUNANDA YOJANA DEHRADUN)

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.